
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में अचानक से हलचल तेज हो गई है। सूत्रों से मिल रही सनसनीखेज जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता डॉ. रमन सिंह को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने की तैयारी चल रही है। अगर यह फैसला होता है तो रमन सिंह प्रदेश की राजनीति से बाहर निकलकर नई भूमिका में दिखेंगे।
इधर, छत्तीसगढ़ की विधानसभा में भी बड़ा फेरबदल होने वाला है। चर्चाओं में है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस खबर ने राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी और बढ़ा दी है। अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन इन नामों ने सियासी हलकों में भूचाल ला दिया है। आने वाले दिनों में बड़ा धमाका तय माना जा रहा है।