Featuredदेशसामाजिक

Air India Tel Aviv flight cancelled: इजराइल और ईरान तनाव के बीच एयर इंडिया ने रद्द की तेल अवीव की सभी फ्लाइट

नई दिल्ली।Air India Tel Aviv flight cancelled: इजराइल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया ने रविवार को तेल अवीव के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया। एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से तेल अवीव के लिए सीधी उडा़नें फिलहाल निलंबित रहेंगी।

 

Air India Tel Aviv flight cancelled: बता दें कि एयर इंडिया दिल्ली और इजराइल के शहर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने लगभग पांच महीने के अंतराल के बाद तीन मार्च को तेल अवीव के लिए सेवाएं बहाल की थीं। इजरायल के शहर पर हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने पिछले साल सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं।

Related Articles

Back to top button