
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज डंगनिया मुख्यालय में “AI for Finance Executive” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य वित्तीय प्रबंधन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को बढ़ावा देना रहा।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए पॉवर जेनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार ने कहा कि वित्तीय अधिकारियों को एआई के प्रति दक्ष, जागरूक और प्रेरित होना आवश्यक है, जिससे आधुनिक तकनीक के लाभों को कंपनी के वित्तीय प्रबंधन में पूरी तरह से शामिल किया जा सके।
एमडी (ट्रांस्को) राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि नई परियोजनाओं में एआई के समावेश से शोध कार्यों में प्रगति होगी और वित्तीय प्रक्रियाएं अधिक सरल व प्रभावी बन सकेंगी।
मुख्य वक्ता चार्टर्ड एकाउंटेंट करण गुप्ता ने एआई के उपयोग की तकनीकी विधियों और प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से पूर्वानुमान, डेटा विश्लेषण, और वित्तीय योजना में एआई की भूमिका को रेखांकित किया।
कार्यशाला में अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में एआई के उपयोग और इससे जुड़ी चुनौतियों पर गहन चर्चा की।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक एमएस चौहान, संदीप मोदी, जीएम श्रीमती नंदिनी भट्टाचार्य, एजीएम मुकेश कश्यप, डीजीएम अनूप सेलेट, श्रीमती अनिमा मेरी खलको, श्रीमती स्वाति तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र ने किया।