Agriculture Depat Action : गरियाबंद में खाद की किल्लत के बीच मुनाफाखोरी पर कृषि विभाग की कार्रवाई…! 525 बोरी यूरिया जब्त…दुकान निलंबित…VIDEO
900 रुपए में बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया

गरियाबंद, 04 सितंबर। Agriculture Depat Action : जिले में खाद की सरकारी आपूर्ति में भारी कमी के चलते मुनाफाखोरी चरम पर है। इसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग की टीम ने अमलीपदर तहसील क्षेत्र में कई खाद विक्रेताओं के यहां दबिश दी। जांच के दौरान धूरवागुड़ी स्थित राजेंद्र ट्रेडर्स को 266 रुपए की यूरिया खाद को 900 रुपए में बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया। विभाग ने तत्काल प्रभाव से दुकान को 7 दिन के लिए निलंबित कर दिया है, वहीं 525 बोरी यूरिया जब्त की गई।
इस कार्रवाई के साथ ही उर्वरक अधिनियम का उल्लंघन करने वाले कुल तीन फर्मों को नोटिस जारी किया गया है। कृषि उपसंचालक ने स्पष्ट किया है कि यदि तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो संबंधित फर्मों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
स्थानीय स्तर पर किसान लंबे समय से खाद की भारी किल्लत झेल रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सरकार द्वारा भेजी जा रही खाद की आपूर्ति मांग से करीब 50% कम है। इस कमी का लाभ उठाते हुए कई व्यापारी उड़ीसा जैसे सीमावर्ती राज्यों से महंगे दाम पर खाद लाकर 3 से 4 गुना कीमत पर बेच रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी छिटपुट कार्रवाइयों से मुनाफाखोरी पर पूरी तरह से रोक नहीं लगेगी। इसके लिए जरूरी है कि सरकार पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करे, ताकि किसान कालाबाजारी का शिकार न बनें।