
देवरिया। उत्तर प्रदेश के मेरठ में नीले ड्रम में पति की हत्या का मामला अभी लोगों के जेहन से उतरा भी नहीं था कि देवरिया में भी वैसी ही सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर शव को सूटकेस में ठूंस दिया और उसे फेंक दिया।
दरअसल, देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पठखौली गांव में गेहूं के खेत में कुछ लोगों ने सुबह एक सूटकेस पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें 30 साल के एक युवक का शव मिला, जिसके सिर पर चोटों के निशान थे।
पुलिस ने शव की शिनाख्त और जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव का नौशाद (30) है, जो हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था। जांच में पत्नी पर शक गहराया। कड़ाई से पूछताछ में उसने सच उगल दिया। उसका अपने रिश्ते के भांजे के साथ अवैध संबंध था।
पति के लौटने पर वह उनके रिश्ते में बाधा बनने लगा, जिसके चलते दोनों ने मिलकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को सूटकेस में भरकर 50 किलोमीटर दूर सुनसान खेत में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी फरार है।