
न्यूज डेस्क। अमेरिका में भारतीय मूल के एक इंजीनियर ने अपने 14 साल के बेटे और पत्नी की गोली से हत्याकर खुदकुशी कर ली. मामला 24 अप्रैल 2025 का है. इंजीनियर अपने परिवार के साथ वॉशिंगटन के न्यूकैसल में रहता था. 57 साल के इंजीनियर का नाम हर्षवर्धन एस किक्केरी था. उसकी पत्नी का नाम श्वेता पान्यम था. वह 44 साल की थी. पुलिस को तीनों का शव उनके घर पर मिला.
घर पर मिली लाश
‘TOI’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को 24 अप्रैल 2025 की शाम एक कॉल आया, जिसके बाद घर से तीनों की लाश मिली. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी श्वेता की गनशॉट से मृत्यु हुई है. दोनों की हत्या को होमीसाइड यानी मानव हत्या करार दिया गया है. वहीं हर्षवर्धन खुद के हाथों से लगी गोली से मरा है इसलिए उसकी हत्या को सुसाइड बताया गया है. अपराध के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है.
रोबोटिक्स कंपनी की शुरुआत की थी
दंपति का छोटा बेटा इस घटना से बच गया है. बताया जा रहा है कि हर्षवर्धन मूल रूप से कर्नाटक के किक्केरी गांव से आते हैं. वह होलोवर्ल्ड नाम की एक कंपनी के CEO थे. मैसूर स्थित यह रोबोटिक्स कंपनी अब बंद हो चुकी है. हर्षवर्धन ने भारत आने के बाद अपनी पत्नी के साथ साल 2017 में इस कंपनी की शुरुआत की थी. कंपनी AI और रोबोटिक्स पर काम करती थी, हालांकि यह साल 2022 में बंद हो गई.
माइक्रोसॉफ्ट में किया काम
हर्षवर्धन और उनके परिवार की मृत्यु से अमेरिका स्थि उनके पड़ोसी स्तब्ध हैं. कैथी डनबर नाम की उनकी एक पड़ोसी ने मीडिया को बताया कि उनका परिवार बेहद यंग था. पुलिस जांच के लिए सुबह तक हर्षवर्धन के घर पर रुकी थी. बता दें कि हर्षवर्धन ने मैसूर के श्री जयचामाराजेंद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया था. वह इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट में काम करते थे. उनका फोकस रोबोटिक्स पर था.