Featuredदेशसामाजिक

जंगल मे लावारिस खड़ी थी कार,अंदर मिला 15 करोड़ कैश और 55 किलो सोना..इस धन कुबेर की तलाश

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में दो दिन से चल रही इनकम टैक्स रेड के बीच एक बड़ी बरामदगी हुई है। भोपाल के एक जंगल में लावारिस हालत में खड़ी गाड़ी के अंदर से 40 किलो सोना बरामद किया गया है। टीम अब यह पता लगा रही है कि सोने की इतनी बड़ी खेप रखने वाला ‘कुबेर’ है कौन? बताया जा रहा है कि देर रात भोपाल से सटे मंडोरा गांव के पास जंगल में एक लावारिस इनोवा गाड़ी की सूचना मिली थी। रात करीब दो बचे जब पुलिस और आईटी विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो कार में दो बैग मिले। तलाशी लेने पर दोनों बैग में 40 किलो सोना मिला। इनकम टैक्स विभाग ने सोने को बरामद कर लिया है।

आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब यह पता कर रही है ये सोना किसका है और कहां ले जाया जा रहा था? विभाग का अनुमान है कि सभी ने सोने को बैग में रख कर वाहन को लावारिस हालत में छोड़ दिया है। मौके से सोने से लदी इनोवा क्रिस्टागाड़ी आयकर टीम ने बरामद की है। जिसका नंबर MP07 BA 0050 है। फ़िलहाल गाड़ी मालिक का भी पता लगाया जा रहा है, जिससे बरामद सोने के बारे में कुछ पता चल सके।

 

मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को परिवहन विभाग के एक पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर छापा मारकर ढाई करोड़ रुपए की नकदी समेत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध संपत्ति बरामद की थी। छापा पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित आवास पर मारा गया जो पॉश अरेरा कॉलोनी में है। एक होटल पर भी छापेमारी हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button