नई दिल्ली/कोरबा। KORBA MP Jyotsna Mahant: कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कोरबा में राखड़ और कोल डस्ट से बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा उठाया। ज्योत्सना महंत ने संसद का ध्यान कोरबा की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि बढ़ता प्रदूषण बड़ी समस्या है।
KORBA MP Jyotsna Mahant: सांसद ने सदन को बताया कि खुले में राखड़ के फेंकने से कोरबा में प्रदूषण बढ़ रहा है। कोयले के परिवहन और डस्ट से दिनों दिन समस्या बढ़ रही है। सांसद ज्योत्सना महंत ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री पूछा कि इन समस्याओं के लिए हल के लिए क्या किया जा रहा है।
KORBA MP Jyotsna Mahant: ज्योत्सना महंत के सवाल पर केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने जवाब देते हुए कहा कि वायु प्रदूषण की मॉनिटरिंग की जाती है। मॉनिटरिंग से जुड़ी सूचना जनता के बीच रखी जाती है।
KORBA MP Jyotsna Mahant: मंत्री ने जवाब में सदन को बताया कि देश में 130 नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम चलाया जा रहा है। सभी जिलों के वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण उद्योग हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार की जिम्मेदार तय की गई है।