बीजापुर। Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा और मुनगा के जंगलों में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। जानकारी के मुताबिक, बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर मंगलवार की रात को एक बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया है।
Naxal Encounter: इस आपरेशन में अभी एक नक्सली के मारे जाने और हथियार के साथ वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद होने की सूचना मिली है। इसी इलाके में आईडी ब्लास्ट की जद में आने से घायल हुए हैं डीआरजी के दो जवान।
Naxal Encounter: घायल जवानों को जिला हॉस्पिटल बीजापुर में भर्ती कराया गया है, जहां जवानों का इलाज जारी है। घायल जवानों के नाम आरक्षक मंगलू कुड़ियम, योगेश्वर शोरी हैं। ब्लास्ट की घटना बीजापुर जिले के गंगालूर थानांतर्गत मुनगा गांव के पास हुई है।
Naxal Encounter: देर रात बीजेपी नेता की हत्या
इससे पहले नक्सलियों ने मंगलवार की रात एक बार फिर भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने भाजपा नेता मंडोराम पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। बीते एक सप्ताह में यह अब तक की पांचवी वारदात है। इससे पहले नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों और एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया था।