मोहला। IED Blast: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। माओवादी संगठन लगातार छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाकों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के खुर्सेकला जंगल में कल नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। वहीं, गढ़चिरौली जिले के पारलाकोटा नदी के पास सड़क पर प्लांट किए गए दो आईईडी को महाराष्ट्र सुरक्षा बल ने डिटेक्ट कर निष्क्रिय कर दिया।
IED Blast: सूत्रों के अनुसार, गढ़चिरौली फोर्स को सूचना मिली थी कि नक्सलियों की एक टुकड़ी बस्तर क्षेत्र से भामरागढ़ इलाके में प्रवेश कर रही है। महाराष्ट्र की एंटी नक्सल यूनिट C60 और बीएसएफ-सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को तुरंत अलर्ट किया गया। इस दौरान भामरागढ़ और ताड़गांव को जोड़ने वाले पारलाकोटा नदी के पुल पर दो आईईडी बरामद किए गए। सुरक्षा बलों ने सतर्कता दिखाते हुए इन्हें मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।
IED Blast: हेलीकॉप्टर से पहुंची बीडीएस टीम
आईईडी मिलने के बाद गढ़चिरौली से बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) की टीम को हेलीकॉप्टर के माध्यम से घटनास्थल पर भेजा गया। गढ़चिरौली पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने घटनास्थल को घेरते हुए आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। नदी के तट और मुख्य सड़क पर लगाए गए आईईडी की जांच के दौरान अचानक एक बारूदी सुरंग विस्फोट हो गई। हालांकि, सतर्कता के चलते सुरक्षा बलों के जवान सुरक्षित रहे। घटना के बाद क्षेत्र में और आईईडी की तलाश जारी है।