Featuredछत्तीसगढ़राजनीति

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान का रायगढ़ से किया शुरुआत.. कहा भाजपा की सरकार चल रही दिल्ली से…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत सोमवार को रायगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने “वोटर अधिकार यात्रा” में शामिल होकर भाजपा और चुनाव आयोग पर सीधा निशाना साधा।

सभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पूरी मजबूती से लड़ रही है और वोट चोरी की हर कोशिश का डटकर मुकाबला किया जाएगा।

 

चुनाव आयोग पर सवाल

पायलट ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने वोट चोरी से जुड़े सबूत निर्वाचन आयोग को सौंपे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आयोग का यह कहना कि मतदान के 45 दिन बाद सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर दिया जाएगा, गंभीर शंका पैदा करता है। उन्होंने कहा, “अगर गड़बड़ी की शिकायत होगी, तो आयोग कहेगा हमारे पास सबूत नहीं हैं, यह स्वीकार्य नहीं है।”

भाजपा पर प्रहार

भाजपा पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि प्रदेश की बागडोर रायपुर में नहीं बल्कि दिल्ली में है। प्रदेश की संपत्ति कुछ गिने-चुने लोगों को सौंपने की साजिश हो रही है। किसान, आदिवासी और पिछड़े वर्ग लगातार उपेक्षा का शिकार हैं और केंद्र सरकार पिछले ग्यारह वर्षों से इनके अधिकारों की अनदेखी कर रही है।

रायगढ़ से अभियान की शुरुआत

पायलट ने रायगढ़ से “वोट चोरी रोकने के अभियान” की शुरुआत की और बताया कि अब यह आंदोलन पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान और जनसंपर्क यात्रा के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, “संविधान ने हमें वोट का अधिकार दिया है, इसे छीनने की कोशिश किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

सुरक्षा व्यवस्था में चूक

कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ जुटने से मंच पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। अचानक कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ने से मंच टूटने की नौबत आ गई। हालांकि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समझाइश देकर हालात संभाल लिए।

कांग्रेस का दावा

कांग्रेस का कहना है कि रायगढ़ की रैली में हजारों लोग शामिल हुए। मंच से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र की “डबल इंजन सरकार” पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा लगातार जनता के अधिकार कुचल रही है। वहीं, कांग्रेस नेता शिव डहरिया ने कहा कि रायगढ़ से शुरू हुआ यह अभियान आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश की सियासत को गर्म करने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button