Featuredदेशसामाजिक

Reliance-Disney Merge: रिलायंस-डिज्नी का विलय पूरा, बन गई 70,352 करोड़ की सबसे बड़ी कंपनी, नीता अंबानी होंगी चेयरपर्सन

नई दिल्ली। Reliance-Disney Merger: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआइएल) ने को वॉल्ट डिज्नी के साथ विलय पूरा होने की घोषणा कर दी। विलय के बाद अस्तित्व में आई कंपनी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बन गई है। इस ज्वॉइंट वेंचर की वैल्यू 70,352 करोड़ रुपए है।

 

Reliance-Disney Merger: शेयर बाजार को दी गई सूचना में कंपनी ने बताया कि ज्वॉइंट वेंचर में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 11,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इस कंपनी की चेयरपर्सन होंगी। ज्वॉइंट वेंचर को रणनीतिक मार्गदर्शन के लिए उदय शंकर को वाइस चेयरमैन की कमान सौंपी गई है।

 

Reliance-Disney Merger: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इस लेन-देन में ज्वॉइंट वेंचर की वैल्यू बाहरी निवेश जोडऩे के बाद 70,352 करोड़ रुपए आंकी गई। कंपनी का नियंत्रण रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास रहेगा। उसकी ज्वॉइंट वेंचर में 16.34 फीसदी, जबकि सब्सिडियरी कंपनी वायकॉम 18 की 46.82 फीसदी और डिज्नी की 36.84 फीसदी हिस्सेदारी है।

Reliance-Disney Merger: इनसे होगा मुकाबला

यह ज्वाइंट वेंचर 100 से ज्यादा टीवी चैनल ऑपरेट करने के साथ हर साल 30,000 घंटे का टीवी मनोरंजन कंटेंट तैयार करता है। इसके पास क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों के लिए स्पोट्र्स राइट्स का व्यापक पोर्टफोलियो भी है। ज्वॉइंट वेंचर का मुकाबला सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म से होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button