पटना। ED raid: बिहार की राजधानी पटना में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। IAS अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ED ने संजीव हंस को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया, जबकि गुलाब यादव को दिल्ली के एक रिसॉर्ट से पकड़ा गया। इस गिरफ्तारी के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है।
ED के अनुसार, संजीव हांस ने पंजाब के मोहाली और कसौली में करोड़ों की बेनामी संपत्तियां खरीदी हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक, हंस और यादव लंबे समय से बेनामी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में शामिल थे। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। हंस के करीबी माने जाने वाले विधायक गुलाब यादव भी उनके साथ गिरफ्तार किए गए हैं।
बिहार की विशेष सतर्कता इकाई (SVU) भी इस मामले की जांच कर रही है। ED की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर 14 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था। SVU की एक टीम भी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दी गई जानकारी की जांच कर रही है। इस केस में हांस, यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
ED raid : यह पहली बार नहीं है जब संजीव हांस और गुलाब यादव पर ED ने कार्रवाई की है। इससे पहले भी एजेंसी ने बिहार, दिल्ली और पुणे में उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई थी। इन छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत जुटाए गए थे। इसके बाद से ही संजीव हंस के खिलाफ ED की जांच जारी है।