कोरबा। 12 अक्टूबर को शहर में धूमधाम के साथ दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान जुटने वाली भारी भीड़ के बहाने कहीं बदमाशों को मौज करने के मौके न मिले, इसे लेकर जिला पुलिस ने व्यापक प्लानिंग कर रखी है। इस दिन सारा शहर छावनी में तब्दील नजर आएगा और बदमाशो की निगरानी के साथ सुरक्षा के सटीक इंतजाम सुनिश्चित किया जाएगा।
बता दें कल शनिवार को दशहरा उत्सव मनाया जाना है। इसके लिए राजेश कुकरेजा भापुसे. प्रभारी पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन पर शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये जाने के उद्देश्य से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जिसमें सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी और कर्मचारी, यातायात बल, नगर सैनिक व वन कर्मी मिलाकर 300 से ज़्यादा अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।
पुलिस के द्वारा रोड डायवर्सन मैप जारी किया गया है जिसमें बताया गया है की बडी गाडी सुबह 05 बजे से रात 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी। जिसके लिये निम्न डायवर्सन पॉइंट लगाया गया है।
इन स्थानों पर कर सकेंगे वाहन पार्किंग
1. ब्लूबर्ड स्कूल।
2. कल्पतरू तिराहा।
3. घंटाघर ओपन थियेटर।
4. बुधवारी सर्कस मैदान।
5. जैन चौक पार्किंग।
6. आरामशीन रोड।
7. मल्टी स्टोरी पार्किंग।
-
इन मार्ग पर छोटी गाडियो व बस के लिए रहेगा डायवर्सन
1. बरबसपुर से बालको, दर्री, कटघोरा होते हुये बिलासपुर मार्ग।
2. ईमलीडुग्गु रेल्वे स्टेशन, मानिकपुर मार्ग।
3. गुरूघासीदास तिराहा से मानिकपुर, रेल्वे स्टेशन मार्ग ।
4. एस.सी.सी. पेट्रोल पम्प से राताखार, प्रगतिनगर, दर्री, कटघोरा मार्ग ।
5. कोसाबाडी चौक से।
अलर्ट रहें और तत्काल पुलिस को दें संदिग्ध व्यक्तियों की खबर
सजग कोरबा के माध्यम से कोरबा पुलिस की ओर से दशहरा उत्सव को।शांति पूर्ण मनाने जनमानस से अपील की गई है कि वे अपने चारों ओर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके इर्द-गिर्द कोई असामाजिक तत्व, चोर या जेबकतरा तो नहीं है। किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर समिति के वालेंटियर्स तथा पुलिस कंट्रोल रूम एवं डायल 112 के साथ-साथ पुलिस द्वारा स्थापित हेल्प सेंटर पर सूचित करें।