कोरबा।छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना गैर राजनीतिक संगठन के बैनर तले शराब दुकान को हटाने चल रहे आंदोलन पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है। मुड़ापार अमरैय्या पारा शराब दुकान को शिफ्ट करने तहसीलदार ने आंदोलनकारियों को लिखित में आश्वाशन दिया है।
बता दें कि रिहायसी एरिया में चल रहे शराब दुकान को हटाने लंबे समय से चल रहे संघर्ष चल रहा था। बस्ती के बीच चल रहे शराब दुकान से मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है। इसे लेकर बस्तीवासी लगातार शराब दुकान को हटाने की मांग की जा रही थी। शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर बैठे आंदोलनकारियों को आज प्रशासन की टीम ने मुड़ापार अमरैय्या पारा शराब दुकान को शिफ्ट का 15 दिवस का समय मांगा है। तहसीलदार ने लिखित में आश्वाशन देते हुए वैकल्पिक ब्यवस्था के तहत दुकान तलाश करने की बात कही है।