Featuredदेशराजनीति

JK election Congress Manifesto: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में जारी किया मैनिफेस्टो, धारा 370 की वापसी का वादा गायब

नई दिल्ली/ जम्मू-कश्मीर। JK election Congress Manifesto: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने सोमवार 16 सितंबर) को चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम ‘अब बदलेगा हालात’ रखा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और तारिक हमीद कर्रा ने मेनिफेस्टो पढ़ा। कहा कि पिछले 10 सालों से हालात ऐसे बने हैं कि कश्मीर का दिल घायल हो गया है और अब मरहम लगाने का समय आ गया है।

JK election Congress Manifesto: साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास टीमें हैं और हमने उनके इनपुट एकत्र किए हैं और हम इसे लोगों का घोषणा पत्र कहते हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि घाटी के लोग अपना दुख किसी के सामने नहीं रख सकते हैं, क्योंकि बात सुनने वाला कोई नहीं है। इसका कारण यह है कि यहां सीधे दिल्ली से शासन चलता है।

JK election Congress Manifesto: कांग्रेस नेता ने कहा कि कश्मीर सपनों का कब्रिस्तान बन गया है। घोषणा पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज केवल वादों का ढेर नहीं है, हम अधिकारों की बात करते हैं क्योंकि पूरा संविधान अधिकार और हक पर ही आधारित है। खेड़ा ने कहा कि कश्मीर के लोगों को उनका हक मिलना चाहिए। ये एक ऐसा राज्य है जिसके अधिकार छीन लिए गए हैं और उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है।

JK election Congress Manifesto: कांग्रेस के घोषणा पत्र की खास बातें

जम्मू-कश्मीर को राज्य का हक दिलाएंगे।
महिला सम्मान, हमारा हक- घर की मुखिया को हर महीने 3000 रुपए देंगे।
स्वयं सहायता समूहों के लिए 5 रुपए लाख तक का ब्याज मुक्त कर्ज होगा।
अच्छी सेहत, हमारा हक- हर परिवार को 25रुपए लाख तक का हेल्थ बीमा देंगे।
30 मिनट में सस्ती हेल्थ सर्विस- हर तहसील में एम्बुलेंस से लैस मोबाइल क्लीनिक होगी।
हर जिले में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होगी।
कश्मीरी पंडितों का हक- कश्मीरी पंडितों के रिहैबिलिटेशन के लिए डॉ. मनमोहन सिंह की योजना पूरी तरह लागू होगी।
OBC का हक- संविधान के तहत पिछड़े वर्ग को पूरा हक मिलेगा।
हमारी नौकरी, हमारा हक- 1 लाख खाली नौकरियां भरेंगे।
हमारा अनाज, हमारा हक- परिवार के हर सदस्य को 11 किलो राशन मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button