पटना/नई दिल्ली। Prashant Kishor: चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के मुखिया प्रशांत किशोर ने 2025 में बिहार में 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, पार्टी की ओर से कम से कम 40 महिला उम्मीदवार खड़ी होंगी।
Prashant Kishor: उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में 2030 में कम से कम 70-80 महिलाओं को प्रशिक्षित करके उनके पीछे अपनी ताकत, बुद्धि, शक्ति और व्यवस्था लगाकर उन्हें नेत्री बनाने का अभियान शुरू किया गया है। प्रशांत किशोर ने कहा, ये कोई महिला प्रकोष्ठ की बैठक नहीं है। यह महिलाओं को सही मायने में नेत्री बनाने का प्रयास है।
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक महिलाओं को आर्थिक आज़ादी नहीं मिलेगी तब तक उनकी भागीदारी समाज में समानता के आधार पर नहीं हो सकती। इसलिए जन सुराज का जो पूरा अभियान है, वह सबसे पहले महिलाओं को विधानसभा में जिताकर पहुंचाएगा।
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 में जब जन सुराज की सरकार बनेगी तो साल भर के अंदर बिहार से किसी भी बच्चे, बेटे, पति, पिता और किसी के भाई को मजबूरी में 10-12 हज़ार रुपए के रोज़गार के लिए बिहार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा है, हमने इसका पूरा ब्लू प्रिंट जारी किया है और उस पर आज महिलाओं की सहमति ली गई है।