कोरबा। नगर पालिका कटघोरा में आवासीय कॉलोनी को बिना अनुमति के डिस्मेंटल कर दिया गया। खंडहर हो चुके बिल्डिंग को तोड़ने के मामले की आंच से तपिश बढ़ी तो अब जांच की बात कही जा रही है।
VDO देखें
बता दें कि सरकारी भवन को तोड़ने के लिए विधिवत अनुमति लेने का प्रावधान है। अनुमति मिलने के बाद ही बिल्डिंग को डिस्मेंटल किया जाता है लेकिन कटघोरा नगर पालिका में अनुमति को दरकिनार कर अपने हित के लिए पालिका भवन के सामने बने भवन को ढहा दिया गया है। बिल्डिंग तोड़ने की बात जब वायरल होने के बाद एसडीएम ने जानकारी लेकर कार्रवाई की बात कही है।
पूर्व में ली गई थी अनुमति- सीएमओ
नगर पालिका कटघोरा के सीएमओ ज्ञान कुंज कुलमित्र ने कहा कि पूर्व में बिल्डिंग डिस्मेंटल करने के संबंध में अनुमति ली गई थी। उसे आधार मानते हुए राजस्व कालोनी की बिल्डिंग को डिस्मेंटल किया गया है। वर्तामान में तोड़े गए बिल्डिंग के लिए अलग से अनुमति नही लिया गया है।
बिल्डिंग तोड़ने की जानकारी नही है – एसडीएम
कटघोरा एसडीएम सरोज महिलांगे ने कहा कि बिल्डिंग तोड़ने की जानकारी नही है। बिना अनुमति के बिल्डिंग तोड़ा गया होगा तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।