कोरबा। सड़क पर नगर निगम के अधिकारियों की दूरदर्शिता का परिणाम लोग भोग रहे हैं अब इसमें स्वाहा कर आहुति देने के लिए नगर निगम के होनहार इंजीनियरों का एक और दूरदर्शिता(??) सामने आई है। भरी बरसात में सड़क खोदकर पाइप लगाया जा रहा है, जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही है।
बता दें कि भरी बरसात में बालको रोड चेक पोस्ट के पास सड़क के शोल्डर को खोद कर बिजली खंभे का केबल डाला जा रहा है।
जिससे गंभीर दुर्घटना होने और सड़क को नुकसान होने की संभावना को देखते हुए कुछ दिन पहले ही रोड के ठेका कंपनी द्वारा नगर निगम को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था।
बाउजूद इसके निगम के इंजीनियर सड़क खोदकर पाइप डालने का काम करा रहे है। जिसके कारण बुधवार की सुबह एक इनोवा कार इस सड़क के गड्ढे की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, सौभाग्य से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
सड़क के विषय पर निगम अधिकारियों के कार्य कराने की शैली को लेकर पूरे शहर में आक्रोश का वातावरण बना हुआ है। किसी दिन कोई गंभीर दुर्घटना होने की स्थिति में आक्रोश किसी बड़े जनआंदोलन में न बदल जाए।