न्यूज डेस्क। गुजरात के एक सीनियर आईएएस अधिकारी की पत्नी ने शनिवार को जहर खा लिया, जिसके बाद बेहोशी की हालत में उन्हें गांधीनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि आईएएस और उनकी पत्नी बीते कई महीनों से अलग-अलग रह रहे थे. आईएएस रंजीत कुमार की पत्नी सूर्याबेन तमिलनाडु की रहने वाली थी और बीते करीब आठ महीनों से वो वहीं रह रही थी. वहां किसी मामले में पुलिस सूर्याबेन की तलाश कर रही थी.
पति और पत्नी के बीच अनबन का इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतका करीब आठ महीनों से गुजरात में नहीं थी. बताया जा रहा है कि जब वो अपने पति के घर पर पहुंची तो उन्होंने घर में घुसने से ही मना कर दिया था. इसके साथ ही तलाक देने की बात भी कही थी. इसके बाद महिला ने घर के बाहर ही जहर खा लिया था और अब गांधीनगर के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
सुसाइड से पहले लिखी थी चिट्ठी
सूर्याबेन की मौत की सूचना परिवार को दे दी गई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुसाइड करने से पहले सूर्याबेन ने एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उनके साथ तमिलनाडु में हुए धोखे के बारे में लिखा था. उनको नई जिंदगी शुरू करनी थी पर उनके पैसे कहीं फंस गए थे जो वापस आने की उम्मीद नहीं थी और ना ही वह अपने पति के पास वापस जा सकती थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि चिट्ठी में उनके पति पर कोई आरोप नहीं लगाया गया.