BreakingFeaturedछत्तीसगढ़पुलिस

CG News: आईपीएस लाल उमेद सिंह संभालेंगे सीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी, प्रदेश के तेजतर्रार अफसरों में अफसरों में होती है गिनती

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ शासन ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डॉ. लाल उमेंद सिंह को मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिममा संभाल रहे प्रफुल्ल ठाकुर को सेनानी चौथीं वाहिनी माना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं आईपीएस राजेश अग्रवाल को डा. लाल उमेंद सिंह की जगह बलरामपुर का एसपी बनाया गया है।

CG News: बता दें कि डॉ.लाल उमेंद सिंह वर्ष 1996 बैच के पीएससी पासआउट डीएसपी हैं। शुरुआती दिनों में बस्तर में तैनाती हुई। इस दाैरान उन्होंने 4 नक्सलियों को मार गिराया था। 2006 में लेकर 2015 तक एएसपी पद पर पद्दोन्नत होकर रायगढ़, कोरबा, रायपुर, दुर्ग जैसे क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर काम किया। इसी प्रकार वर्ष 2015 से 2017 तक पीएचक्यू में इंटेलिजेंस विंग में रहे।

CG News: उन्होंने कवर्धा पोस्टिंग के दौरान सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 13 सौ से अधिक युवाओं को नि:शुल्क ट्रेनिंग देकर पूरे राज्य में कबीरधाम जिले को पहचान दी। वही एक साल के भीतर 2 नक्सलियों को मार गिराया है। बेहतर कार्य को लेकर उन्हें आईपीएस अवाॅर्ड दिया गया है। डॉ.लाल उमेंद सिंह तेजतर्रार और अनुशासनप्रिय अफसर माने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button