बलौदाबाजार। Balodabazar violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कलेक्ट्रेट आफिस में गत में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने तीसरा नोटिस जारी गुरुवार 18 जुलाई को सिटी कोतवाली में उपस्थित होने को कहा है। इसके पहले पुलिस उन्हें दो नोटिस जारी कर चुकी है।
Balodabazar violence: हाईकोर्ट में दायर कर चुके हैं पिटीशन
बता दें कि इससे पहले 11 जुलाई को पुलिस ने पूछताछ के लिए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बुलाया था। लेकिन, देवेंद्र यादव ने हाईकोर्ट का रुख इख़्तियार कर लिया है। जहां उन्होंने पूछताछ के विरुद्ध हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की है।
Balodabazar violence: देवेंद्र बोले- नोटिस में नहीं है कारण
हाईकोर्ट में दायर याचिका को लेकर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि, नोटिस में मुझे बुलाए जाने के कारण का उल्लेख नहीं है। वहां लोगों को धमकाकर हमारा नाम लेने कहा जा रहा है। सभी विषयों की जानकारी याचिका के माध्यम से हाईकोर्ट को दी है। आगे उच्च न्यायालय का जो निर्देश होगा हम उसका पालन करेंगे।
Balodabazar violence: 10 जून को समाज के प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप
पुलिस के अनुसार 10 जून को विधायक देवेंद्र यादव प्रदर्शन में कुछ देर के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने इस मामले में हाल ही में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 156 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।