नई दिल्ली। Oil Tanker Capsizes in Oman: ओमान से यमन की तरफ बढ़ रहा एक ऑयल टैंकर समुद्र में डूब गया है। दुक्म बंदरगाह के पास के डूबे इस टैंकर का नाम प्रैस्टीज फाल्कन बताया जा रहा है। इस जहाज पर 13 भारतीय और तीन श्री लंकाई सहित कुल 16 क्रू मेंबर सवार हैं।ओमान समुद्री सुरक्षा केंद्र के मुताबिक इस जहाज पर अफ्रीकी देश कोमोरोज का ध्वज लगा हुआ है। यह टैंकर जब यमन की तरफ जा रहा था तभी पलट गया। इसके बाद यह डूब गया।
Oil Tanker Capsizes in Oman: जानकारी मिलते ही बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन अभी तक क्रू मेंबर की स्थिति का अभी कोई पता नहीं चला है। ओमान सुरक्षा केंद्र ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी दी है कि कोमोरोज ध्वजवाला एक तेल का टैंकर रास मदराकाह से 25NM दक्षिण पूर्व की दिशा में डूब गया है। इस पर सवार नागरिकों की खोजबीन और राहत बचाव जारी है।