रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ में मंत्री बृजमोहन के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार 10.55 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 11 बजे राजभवन पहुंचेंगे यहां वो राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात करेंगे।
CG Politics: जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री राजभवन से लौटकर सीधे मुख्यमंत्री निवास आएंगे। हालांकि मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री के राजभवन जाने के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही सियासी हलचल तेज हो गई है।
CG Politics: दरअसल बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफे से राज्य मंत्रिमंडल में एक पद रिक्त हो गया है। साय कैबिनेट में मंत्री का एक पद पहले से रिक्त है. लिहाजा मंत्री पद की शपथ प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल की इस मुलाकात को विधानसभा के सत्र के पहले मंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए समय की औपचारिकता पूरी करने से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
CG Politics: इसके अलावा जुलाई के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र है, चूंकि संसदीय कार्य मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल का विभाग अभी मुख्यमंत्री के पास हैं, इसलिए माना जा रहा है कि राज्यपाल से चर्चा में सत्र की अधिसूचना को लेकर भी चर्चा हो सकती है।