रायपुर। CG coal transportation scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित करोड़ों के कोयला परिवहन घोटाला में ईओडब्ल्यू EOW की रिमांड पर चल रहे निलंबित पूर्व उपसचिव सौम्या चौरसिया, निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर बिश्वनोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की रिमांड और बढ़ गई है। चारों को सोमवार को विशेष कोर्ट में चारों को पेश किया गया था।
CG coal transportation scam: जानकारी के अनुसार पहली रिमांड के दौरान चारों को आमने-सामने बैठाकर ईओडब्ल्यू की टीम ने पूछताछ की लेकिन इनसे घोटाले से संबंधित कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। लिहाजा ईओडब्ल्यू की ओर से फिर से चारों की रिमांड बढ़ाने के आवेदन को कोर्ट ने मंजूर किया । इसके तहत सौम्या, रानू को 5 जून और समीर, सूर्यकांत को 10 जून तक रिमांड पर भेजा गया है।