Featuredदेशसामाजिक

Pre-monsoon: केरल में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, अब तक 11 लोगों की मौत

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। Pre-monsoon: केरल में कई दिनों से केरल के अलग-अलग जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने केरल के सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलपुझा, एर्नाकुलम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में 6 से 11 सेमी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

Pre-monsoon: केरल के राजस्व मंत्री के राजन के मुताबिक 9 से 23 मई तक राज्य में बारिश संबंधी गतिविधियों में 11 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 6 लोगों कि डूबकर मौत हो गई। दो की मौत बिजली गिरने से और एक की घर गिरने से हो गई। शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मछुआरों को समंदर में ना उतरने की चेतावनी भी दी गई है।

 

 

Pre-monsoon: इसके अलावा लोगों से कहा गया है कि छुट्टियों के दौरान वे अपने बच्चों को तालाब या नदियों के पास ना जाने दें। स्थानीय प्रशासन, दमकल विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग को आपातकाल के लिए अलर्ट किया गया है। इसके अलावा एनडीआरएफ की भी दो टीमों को राज्य में तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button