BreakingFeaturedकोरबाछत्तीसगढ़

Korba : डिप्टी सीएम साव से कॉन्ट्रैक्टर्स की गुहार, नगर निगम में समस्याओं का अंबार.. अब आप ही बेड़ा पार लगाएं सरकार….

कोरबा। कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को ऊर्जा नगरी के प्रवास पर रहे डिप्टी सीएम अरुण साव से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। कॉन्ट्रैक्टर्स ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए लिखा है कि नगर निगम कोरबा में काम लेने वाले ठेकेदार पिछले पांच साल से अनेक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। शासन से फंड नहीं मिलने का हवाला देकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। कुल छह बिंदुओं के ज्ञापन से व्याप्त समस्याओं का निराकरण करने की गुजारिश श्री साव से की गई है।
विभिन्न मदों में राशि उपलब्ध कराने समेत समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए यह ज्ञापन कांट्रेक्टर एसोसिएशन नगर पालिक निगम कोरबा के अध्यक्ष एवं जिला छत्तीसगढ़ कॉन्टैक्टर एसोसिएशन के सचिव असलम खान के नेतृत्व में सौंपा गया। उन्होंने लिखा है कि पिछले 5 वर्षों से नगर निगम कोरबा में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। राज्य शासन से राशि उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। अधोसंरचना मद, पार्षद निधि, एल्डरमैन निधि, मुख्य मंत्री घोषणा, निगम मद, स्वच्छता मद और गुम हुई फाइलों का निराकरण होने के बावजूद उनका भुगतान नहीं हो रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि इन सभी मेड में उनका भुगतान वर्षों से लंबित है, जिससे ठेकेदारों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, पुराने पूर्ण हो चुके कार्यों का पूर्ण भुगतान न किए जाने के बावजूद नए कार्यों को तुरंत पूरा करने का अधिकारियों द्वारा अत्यधिक दबाव बनाया जाता है। एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि राज्य सरकार से इन मदों की राशि उपलब्ध कराने की दिशा में उचित कदम उठाएं और वर्षों से जूझ रहे निगम के ठेकेदारों की मुश्किलों का त्वरित समाधान करें।

Related Articles

Back to top button