Featuredछत्तीसगढ़सामाजिक

CG NEWS : खुटेरी बांध में डूबे कलिंगा कालेज के तीन छात्र..सेल्फी लेते समय हुआ हादसा….

रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के खुटेरी जलाशय में कलिंगा यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत तीन छात्र वीडियो बनाने के दौरान पानी की गहराई में चले गए। एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम ने दो छात्रों के शव निकाल लिए हैं, जबकि तीसरे छात्र की तलाश जारी है। घटना गुरुवार दोपहर तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है। पानी में डूबने वाले तीनों छात्र बिहार के रहने वाले बताए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक पानी में डूबे छात्र मुजफ्फरपुर निवासी आदित्य कुमार वर्मा और मोतिहारी निवासी सुधांशु जायसवाल के शव बरामद किए जा चुके हैं। आदित्य झा की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार कालेज प्रबंधन छात्रों को आउटिंग के लिए चंदखुरी लेकर गया था। कुछ छात्र अलग होकर खुटेरी जलाशय पहुंच गए। छात्र आपस में मस्ती करते हुए पानी में उतरकर वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान एक छात्र पानी की गहराई में चला गया। अपने साथी को पानी की गहराई में समाते देखकर वीडियो बना रहे अन्य दो छात्र उसे बचाने के लिए गए और वे दोनों भी पानी की गहराई में समा गए। तीनों डूब गए। दो युवकों का शव पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं उनके स्वजन को सूचना दे दी गई है। रात होने की वजह से डूबे हुए तीसरे छात्र की खोजबीन बंद कर दी गई। सुबह फिर टीम उतरेगी।

Related Articles

Back to top button