नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की लड़ाई को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुनाया है, जिससे शरद पवार गुट को बड़ा झटका लगा है। छह महीने से अधिक समय तक चली सुनवाई में चुनाव आयोग ने (एनसीपी) में जारी विवाद का निपटारा किया। चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट के पक्ष में फैसला सुनाया और अजित पवार गुट को ही असली एनसीपी बताया है।
बता दें कि अजित पवार ने एनसीपी में बगावत किया था और पार्टी से अलग होकर अपने गुट के साथ पार्टी पर दावा किए थे। जिस पर चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुनाया है।