छत्तीसगढ़

History of CG Assembly : छत्तीसगढ़ में पहली बार…छुट्टी के दिन चलेगा विधायी सत्र…! अब तक विधानसभा में 76 सत्र और 773 बैठकें की आयोजित

पहली बैठक जशपुर हॉल में

रायपुर, 11 दिसंबर। History of CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा के 25 वर्षों के सफर को देखते हुए कई ऐतिहासिक जानकारियां सामने आई हैं। राज्य गठन से लेकर अब तक विधानसभा में कुल 76 सत्र और 773 बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं, जो छत्तीसगढ़ की संसदीय परंपरा की मजबूत यात्रा को दर्शाता है।

यह जानकारी गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने नई विधानसभा बिल्डिंग में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा कि नई विधानसभा बिल्डिंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और आने वाले सालों में राज्य की संसदीय परंपराओं को एक नई दिशा देगी।

उन्होंने आगे बताया कि 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के गठन की 25वीं वर्षगांठ (सिल्वर जुबली) है। इसी दिन विधानसभा का पहला सत्र होगा। हालांकि, उस दिन रविवार है, और छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार होगा कि कोई विधायी सत्र छुट्टी के दिन शुरू होगा। पहले दिन ‘विजन 2047’ पर एक विशेष चर्चा होगी। 15 दिसंबर को सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा। विधायकों ने शीतकालीन सत्र के लिए 628 सवाल जमा किए हैं।

पहली बैठक जशपुर हॉल में

छत्तीसगढ़ का पहला विधानसभा सत्र राजकुमार कॉलेज, जशपुर हॉल में हुआ था। इस बिल्डिंग में राज्य बनने के शुरुआती दिनों में राज्य विधानसभा की शुरुआती कार्यवाही हुई थी। इसके बाद, फरवरी 2001 में बरौंदा परिसर में विधानसभा सत्र शुरू हुए। अब, 24 साल बाद, छत्तीसगढ़ को एक नई विधानसभा बिल्डिंग मिल गई है।

नई विधानसभा का लोकार्पण

1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवीन और अत्याधुनिक विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। यह भवन आधुनिक संसदीय सुविधाओं से युक्त है और इसे देश की सबसे उन्नत विधानसभाओं में माना जा रहा है।

रजत जयंती वर्ष पर राष्ट्रपति का आगमन

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25वें वर्ष (रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर देश के राष्ट्रपति ने (History of CG Assembly) भी राज्य का दौरा किया। यह राज्य की लोकतांत्रिक यात्रा और विकास के प्रति केंद्र सरकार के सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button