देश

Municipal Elections : मुन्नार में दिलचस्प मुकाबला…BJP ने सोनिया गांधी को उतारा मैदान में…तो कांग्रेस की उम्मीदवार हैं मंजुला रमेश…वोटिंग है 9 और 11 दिसंबर को

पिता थे कांग्रेस समर्थक, उसी वजह से मिला नाम

तिरुवनंतपुरम, 03 दिसंबर। Municipal Elections : केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार इलाके में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में एक अनोखा और दिलचस्प संयोग चर्चा में है। यहां ‘सोनिया गांधी’ नाम की 34 वर्षीय महिला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। यह चुनावी मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि यह नाम सीधे देश की सबसे चर्चित राजनीतिक हस्तियों में से एक, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जुड़ता है।

पिता थे कांग्रेस समर्थक, उसी वजह से मिला नाम

मुन्नार पंचायत के वार्ड नंबर 16 नल्लाथन्नी से उम्मीदवार सोनिया गांधी के पिता दिवंगत दूरे राज स्थानीय मजदूर थे और कांग्रेस पार्टी के कट्टर समर्थक थे। इसी लगाव और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी ‘सोनिया गांधी’ रख दिया था। सोनिया बताती हैं, हमारा पूरा परिवार आज भी कांग्रेस समर्थक है। मेरे पिता कांग्रेस और यूडीएफ को बहुत मानते थे, इसलिए उन्होंने मेरा नाम सोनिया गांधी रखा।

अब BJP से मैदान में क्यों?

सोनिया गांधी कहती हैं कि उनके पति सुभाष BJP में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं, और वह लंबे समय से उनका साथ देती रही हैं। सुभाष इससे पहले मुन्नार के मूलकडई इलाके में हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार रह चुके हैं। अपने पति के राजनीतिक रुझान और समर्थन के चलते ही सोनिया अब BJP के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।

कांग्रेस और CPM से कड़ा मुकाबला

इस वार्ड पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है। सोनिया गांधी की टक्कर कांग्रेस की मंजुला रमेश और CPM की वलारमती से है। नाम के कारण कांग्रेस समर्थकों के बीच भी यह चुनाव चर्चा का विषय बन गया है।

गांधी परिवार से ‘कनेक्शन’ का दिलचस्प संयोग

यह संयोग और भी दिलचस्प इसलिए है क्योंकि कांग्रेस और गांधी परिवार इस इलाके से पूरी तरह अजनबी नहीं हैं। मुन्नार से करीब 200 किमी दूर वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा वर्तमान सांसद हैं, जबकि इससे पहले यही सीट राहुल गांधी के पास रही है।

केरल में दो चरणों में चुनाव

केरल में पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव 9 और 11 दिसंबर को होंगे। 941 ग्राम पंचायतों, 152 ब्लॉक पंचायतों, 14 जिला पंचायतों, 87 नगरपालिकाओं और 6 नगर निगमों में मतदान करवाया जाएगा।मुन्नार के इस वार्ड में ‘सोनिया गांधी’ नाम की BJP उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं, यह संयोग अब प्रदेश की राजनीति में खासा सुर्खियों में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button