
कोरबा। कोरबा जनपद पंचायत के मुढ़ूनारा पंचायत में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है। बर्खास्त सचिव ईश्वर धीरहे पर लगे आरोपों ने पूरे पंचायत सिस्टम को हिला कर रख दिया है। वर्ष 2022 में 36 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड को लेकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत होते ही सचिव ने लगभग 40 प्रतिशत राशि अग्रिम तौर पर निकाल ली। रकम निकली, कागजों में प्रक्रिया आगे बढ़ी, लेकिन मैदान में सड़क का नाम तक नहीं दिखा। न निर्माण शुरू हुआ, न ही पंचायत खाते में बची रकम की कोई मौजूदगी मिली।
शुरू ही नही हुआ काम
जांच टीम ने जब दस्तावेजों और मौके की स्थिति का मिलान किया तो मामला संदिग्ध निकला। कागजों में भुगतान का हिसाब दर्ज था, पर जमीन पर सड़क निर्माण शुरू ही नही हुआ है।। पंचायत के कई कर्मचारियों ने भी इस मामले में अनियमितता की पुष्टि की।
CEO की सख्त कार्रवाई – 7 दिन का अल्टीमेटम
मामले की गंभीरता को देखते हुए जनपद पंचायत के वर्तमान CEO खगेश निर्मलकर ने बर्खास्त सचिव ईश्वर धीरहे सहित पंचायत को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में साफ लिखा गया है कि 7 दिनों के भीतर संबंधित CC रोड का निर्माण करवाएं अन्यथा विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यही नही हड़पे गए धन की वसूली भी की जाएगी
पंचायत में चर्चा तेज – “14 लाख गए कहां?”
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी रकम का हिसाब कब मिलेगा और इतने समय तक मामला दबा कैसे रहा। लोग यह भी पूछ रहे हैं कि अगर जांच न होती तो यह फर्जीवाड़ा कब सामने आता।
क्या और भी गड़बड़ियां हैं?
स्रोतों के अनुसार सचिव के कार्यकाल के कई अन्य कामों की भी जांच चल रही है। माना जा रहा है कि यह सिर्फ एक मामला नहीं है, बल्कि अनियमितताओं की लंबी सूची सामने आ सकती है। घोटाले की यह परत खुलते ही पंचायत में हड़कंप मच गया है और लोग आने वाले दिनों में बड़े खुलासों की उम्मीद कर रहे हैं।



