Girl Murder at Petrol Pump : अंबिकापुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर युवती की निर्मम हत्या…! चाकू और एयर पिस्टल लेकर पहुंचा था युवक…भीड़ ने आरोपी को दबोचा…यहां देखें Video
ब्रेकअप से नाराज युवक

अंबिकापुर, 02 अक्टूबर। Girl Murder at Petrol Pump : अंबिकापुर शहर में गुरुवार को एक युवती की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई। श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप में ड्यूटी पर तैनात युवती भारती टोप्पो पर बलरामपुर निवासी युवक जोगेंद्र पैकरा ने दिनदहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना सुबह करीब 11:40 बजे की है। आरोपी बिना नंबर की बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचा। उसके पास चाकू और एयर पिस्टल थी। आरोपी को देखकर भारती ने उसे नजरअंदाज किया और दूर हटने की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने अचानक उसका पीछा कर चाकू से हमला शुरू कर दिया।
घायल भारती टोप्पो सड़क पर गिर पड़ी। पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों और राहगीरों ने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया। आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच पहले प्रेम प्रसंग था, लेकिन बाद में मामला बिगड़ गया और युवती ने ब्रेकअप कर लिया था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने प्लानिंग कर हत्या को अंजाम दिया।
चाकू और एयर पिस्टल जब्त
गांधीनगर थाना पुलिस ने आरोपी (Girl Murder at Petrol Pump) को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू और एयर पिस्टल जब्त कर ली गई है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। इस घटना से अंबिकापुर में आक्रोश और डर का माहौल है। महिला संगठनों ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए त्वरित न्याय और सख्त सजा की मांग की है।