
कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कासनिया में बुधवार देर रात चली गोलियों से गांव दहशत में डूब गया। बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी सिकंदर मेमन के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी। पहली गोली शटर पर और दूसरी दरवाजे में जा धंसी। उस वक्त परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
हैरानी की बात यह है कि वारदात के पीछे की असली वजह अब तक रहस्य बनी हुई है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को दबोच चुकी थी और अब तीसरे मुख्य आरोपी शक्ति सिंह, जो भाजपा से जुड़ा बताया जा रहा है, को भी हिरासत में ले लिया गया है।
साइबर सेल और कटघोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को पकड़कर वारदात में इस्तेमाल हथियार और वाहन बरामद कर लिए हैं। पूरे जिले में इस गिरफ्तारी की चर्चा तेज है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने साफ कहा है कि पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले का बड़ा खुलासा होगा।