जशपुर, 26 सितंबर। Drug Addict Doctor : जशपुर जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अनिल भगत का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे शराब के नशे में अस्पताल परिसर में हंगामा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
नाबालिग बच्चों को भी शराब पिलाने का प्रयास
ग्रामीणों और स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ का आरोप है कि डॉक्टर अनिल भगत लंबे समय से शराब के आदी हैं। वे अक्सर अपने आवास में शराब का सेवन करने के बाद अस्पताल पहुंचते हैं और मरीजों व कर्मचारियों को परेशान करते हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई बार वे नाबालिग बच्चों को भी शराब पिलाने का प्रयास कर चुके हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉक्टर की नशे की आदतों से स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर असर पड़ा है। मरीजों को समय पर इलाज और दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी बीएमओ ने भी डॉक्टर के खिलाफ कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी।
सीएमएचओ ने दिए जांच के आदेश
मामले को गंभीरता से लेते हुए जशपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. जी.एस. जात्रा ने पुष्टि की है कि वायरल वीडियो में डॉक्टर नशे में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर अनिल भगत के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस तरह के लापरवाह और अनुशासनहीन डॉक्टर के खिलाफ ठोस कदम उठाया जाए, ताकि स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं सामान्य हो सकें और मरीजों को राहत मिल सके।