
बलौदा। बलौदा थाना क्षेत्र के छातापहाड़ जंगल में खुलेआम जुए का फड़ सज रहा है। स्थानीय सूत्रों का दावा है कि थाना स्तर पर नजराना पहुंचने के बाद ही यह अवैध कारोबार शुरू होता है।
काफी समय तक ठप रहा जुए का धंधा अब फिर से तेजी पकड़ चुका है। संचालक रोजाना अलग-अलग ठिकानों पर फड़ जमाते हैं ताकि पकड़ में न आएं। हैरानी की बात यह है कि इलाके में जुआ खेलों की भनक थानेदार तक पहुंचने के बाद भी अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।
लोगों का कहना है कि पुलिस की सरपरस्ती में यह कारोबार फल-फूल रहा है। अगर इसी तरह लापरवाही जारी रही तो छातापहाड़ जंगल इलाके में अपराध और बढ़ने का खतरा है।
थानेदार ने लोकेशन ट्रेस करने की कही बात
बलौदा थाना के थानेदार राजीव श्रीवास्तव ने न्यूज पॉवर जोन से बात करते हुए कहा कि जुआ फड़ सजने की जानकारी मिली है। जुआरियों का लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।