
कोरबा। कर्मचारी हितों की लड़ाई लड़ने वाले छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। 15 सितंबर को कटघोरा में आयोजित सदस्यता अभियान के दौरान कोरबा वृत्त और कटघोरा डिवीजन के 15 से अधिक बिजली कर्मचारियों ने संगठन की सदस्यता ली। इनमें 10 नए सदस्य शामिल हुए, वहीं 6 कर्मचारियों ने अन्य संगठनों से लौटकर घर वापसी की।
कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, जॉर्ज के. थंकाचंद और आर.के. अग्रवाल की मौजूदगी में सभी नवप्रवेशी सदस्यों को माला पहनाकर विधिवत रूप से शामिल कराया गया। प्रवेश लेने वालों में 6 नियमित, 5 संविदा और 5 अन्य वर्ग के कर्मचारी थे।
नवप्रवेशी सदस्यों ने कहा कि वे जनता यूनियन की सक्रियता, पारदर्शी कार्यप्रणाली, कर्मचारी हित के लिए निस्वार्थ संघर्ष और सहयोग की भावना से प्रभावित होकर संगठन से जुड़े हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि यूनियन पर उनका विश्वास और आस्था बनी रहेगी।
घर वापसी करने वाले कर्मचारियों में विजय सिदार, विष्णु दास महंत, अजित पैंकरा, प्रमोद शर्मा और धीरेंद्र बरेठ प्रमुख हैं। वहीं, देवनारायण साहू, अमृत लाल, सोनुराम यादव, भरतराम मरावी, महेंद्र कुमार, रितेश डिकसेना, लक्ष्मी जायसवाल, गणेश निषाद और लक्ष्मण राम ने पहली बार सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर कोरबा वृत्त अध्यक्ष सम्मेलाल श्रीवास और सचिव घनश्याम गबेल ने कहा कि जनता यूनियन ही ऐसा संगठन है जो कर्मचारियों की समस्याओं को निस्वार्थ भाव से उठाकर समाधान कराता है। वितरण केंद्र से लेकर प्रांतीय मुख्यालय रायपुर तक यूनियन लगातार संघर्षरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने की। विशेष अतिथि जॉर्ज के. थंकाचंद और संरक्षक आर.के. अग्रवाल रहे। आयोजन में सम्मेलाल श्रीवास (अध्यक्ष), घनश्याम गबेल (सचिव), प्रकाश सिंह राठौर (कोषाध्यक्ष), लक्ष्मी प्रसाद यादव (संगठन सचिव), कुशल सोनवानी (प्रचार सचिव), अनूप जोल्हे, गेंदराम साहू, कौशल साहू, रामप्रताप सरोटिया सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।