रायपुर
Alcohol Scandal : शराब घोटाला मामले में ED पहुंची कांग्रेस भवन…भड़के Ex CM भूपेश बघेल ने कहा…?
राजनीतिक माहौल गरमाया

रायपुर, 08 सितंबर। Alcohol Scandal : राजधानी रायपुर में शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कांग्रेस भवन पहुंची। इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। ईडी की मौजूदगी पर कांग्रेस ने तीखा रुख अपनाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि, बीजेपी बौखला चुकी है। वह अब लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रही है। भूपेश बघेल ने यह भी आरोप लगाया कि, हर बार जब कांग्रेस का कोई बड़ा कार्यक्रम होता है, उससे पहले ईडी की कार्रवाई शुरू हो जाती है। यह कोई संयोग नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है। ईडी अब सारी सीमाएं पार कर रही है।”