
कोरबा। युवा पीढ़ी को अपराध और बुरी आदतों से दूर रखने के उद्देश्य से कोरबा ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को सेंट विसेंट पब्लिक स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में यातायात थाना प्रभारी तेज यादव और एएसआई मनोज राठौर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे।
साइबर अपराध से बचाव की टिप्स
थाना प्रभारी तेज यादव ने छात्रों को विस्तार से समझाया कि आज के डिजिटल युग में साइबर क्राइम कितनी तेजी से बढ़ रहा है और इसके शिकार बनने से कैसे बचा जा सकता है। उन्होंने फिशिंग कॉल, फेक लिंक, सोशल मीडिया फ्रॉड, और ओटीपी धोखाधड़ी जैसी घटनाओं के उदाहरण देते हुए सतर्क रहने की सलाह दी। छात्रों को यह भी बताया गया कि अपने पर्सनल डाटा और पासवर्ड कभी भी अनजान व्यक्ति से साझा न करें।
नशे के दुष्प्रभाव पर चेताया
एएसआई मनोज राठौर ने युवाओं में तेजी से बढ़ते नशे के खतरे पर चिंता जताते हुए बताया कि यह लत न केवल स्वास्थ्य को बर्बाद करती है, बल्कि पढ़ाई, करियर और पारिवारिक जीवन पर भी गंभीर असर डालती है। उन्होंने कहा कि नशे से दूरी बनाना ही एक स्वस्थ और सफल जीवन की कुंजी है।
छात्रों के सवाल, पुलिस के जवाब
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने साइबर सुरक्षा, यातायात नियम और नशे के मामलों को लेकर सवाल पूछे, जिनका अधिकारियों ने सरल भाषा में जवाब दिया। पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को ‘जागरूक नागरिक’ बनने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश दिया।
समाज के लिए संदेश
थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, और यदि उन्हें समय रहते सही मार्गदर्शन मिले तो वे खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस टीम का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास और जिम्मेदार नागरिक बनने में सहायक होते हैं।