BreakingFeaturedकोरबाक्राइमपुलिस

Korba Breaking: जेल ब्रेक का ड्रामा खत्म! कोरबा पुलिस ने पकड़े तीन फरार आरोपी, चौथे की तलाश जारी..प्रेमिका साजिश में थी शामिल…

कोरबा, 06 अगस्त 2025। कोरबा जिला जेल से फरार हुए चार पॉक्सो एक्ट के आरोपियों में से तीन को कोरबा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए धर दबोचा है। चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस सनसनीखेज फरारी कांड ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता और रणनीतिक कार्रवाई ने एक बार फिर अपराधियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।

 

दीवार फांदकर भागे थे चार आरोपी

दिनांक 02 अगस्त को कोरबा जिला जेल की सुरक्षा को धता बताते हुए चार विचाराधीन आरोपी —

1. दशरथ सिदार (थाना सिविल लाइन)

2. राजा कंवर (चौकी राजगामार)

3. सरना सिक्कू (थाना बालको)

4. चंद्रशेखर राठिया (थाना श्याम)

जेल से फरार हो गए थे। सभी आरोपी पॉक्सो एक्ट के गंभीर मामलों में बंद थे।

एसपी ने दिए थे सख्त निर्देश

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व में दो विशेष टीमें गठित की गईं, जिनमें साइबर सेल समेत 8 निरीक्षक और 50 जवान शामिल थे।

 

तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर तंत्र और लगातार दबिश के जरिए पुलिस को तीन फरार आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली:

सरना सिक्कू और राजा कंवर — रायगढ़ जिले से घेराबंदी कर गिरफ्तार

दशरथ सिदार — कोरबा शहर से धर दबोचा गया

प्रेमिका निकली साजिश में शामिल

जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि एक आरोपी की प्रेमिका पुलिस को बार-बार गुमराह कर रही थी और फरारी में मदद कर रही थी। उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

चौथे आरोपी की तलाश तेज

चंद्रशेखर राठिया, चौथा फरार आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, लेकिन उसकी घेराबंदी की जा चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

कोरबा पुलिस की बड़ी उपलब्धि

कोरबा पुलिस की इस सफलता ने एक बार फिर साबित किया है कि अपराध चाहे जितना संगीन क्यों न हो, कानून के हाथों से बचना नामुमकिन है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत दें, ताकि समाज को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button