
कोरबा। पर्यटन क्षेत्र लेमरू को जोड़ने वाला कॉफी प्वाइंट मार्ग पर बने पुलिया इन दिनों जाम की समस्या से जूझ रहा है। इस मार्ग पर स्थित पुराने पुल की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है, जिससे लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। पुल जाम होने से सड़क पर बाढ़ के हालात बन रहे है। बारिश के बाद से यह मार्ग वाहनों और राहगीरों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
बालको से कॉफी प्वाइंट होते लेमरू मार्ग के छाती बाहर के पास सड़क पर बने पुल पूरी तरह से जाम हो गया है। सबसे हैरानी की बात यह है कि इस समस्या को लेकर कई बार वन विभाग को शिकायतें की गई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता के कारण यह मार्ग खतरे से खाली नहीं है। यह न सिर्फ पर्यटन को प्रभावित कर रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही भी बाधित हो रही है।
पर्यटक बोले – ऐसा ही रहा तो लेमरू कौन आएगा?
छत्तीसगढ़ सरकार लेमरू को एक बड़े इको-पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहती है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का ये हाल सरकार की नीयत और जमीनी हकीकत के बीच बड़ा फर्क दिखाता है।
मांग – जल्द हो मरम्मत, नया पुल बने
स्थानीय निवासियों और पर्यटकों ने प्रशासन से मांग की है कि पुराने पुल की मरम्मत तत्काल की जाए या फिर नया पुल निर्माण कराया जाए, ताकि आवागमन सुचारू हो सके।
देखे वीडियो