राजनीति

Vice President : छत्तीसगढ़ की उपेक्षा पर उठी आवाज…! कांग्रेस ने मांगा उपराष्ट्रपति पद में हिस्सा…PM मोदी को लिखा पत्र…यहां देखें

Vice President : छत्तीसगढ़ की उपेक्षा पर उठी आवाज...! कांग्रेस ने मांगा उपराष्ट्रपति पद में हिस्सा...PM मोदी को लिखा पत्र...यहां देखें

रायपुर, 25 जुलाई। Vice President : उपराष्ट्रपति पद को लेकर सियासत गरमा गई है। छत्तीसगढ़ से सीनियर भाजपा नेता को देश का अगला उपराष्ट्रपति बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस संबंध में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ को उपराष्ट्रपति पद में वरीयता देने की अपील की है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ ने वर्ष 2000 से अब तक भारतीय जनता पार्टी को लगातार मजबूत समर्थन दिया है। 2014 में प्रदेश की 11 में से 10 लोकसभा सीटें भाजपा को मिलीं, 2019 में 9 और 2024 के आम चुनाव में फिर से 10 सीटें भाजपा की झोली में गईं। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ को केंद्र में सिर्फ एक राज्यमंत्री स्तर का प्रतिनिधित्व मिला है।

रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग तेज

दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा में रमेश बैस जैसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, जो सात बार सांसद रहे हैं और झारखंड, महाराष्ट्र और त्रिपुरा जैसे राज्यों में राज्यपाल की भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में पार्टी को चाहिए कि वह रमेश बैस जैसे नेता को देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित करे।

उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के 10 सांसदों में से किसी को भी अब तक कोई बड़ा या प्रभावशाली पद नहीं मिला है, जिससे प्रदेश की उपेक्षा का भाव स्पष्ट होता है।

इस बीच उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग शीघ्र ही इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगा। लोकसभा और राज्यसभा के कुल 786 सदस्य इस चुनाव में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 394 मतों की आवश्यकता होगी। विधानसभा के सदस्य इस चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button