देश

Free Trade Agreement : भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट…! अब स्कॉच व्हिस्की के दामों में भारी गिरावट संभव…यहां देखें पूरी List

Free Trade Agreement : भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट...! अब स्कॉच व्हिस्की के दामों में भारी गिरावट संभव...यहां देखें पूरी List

नई दिल्ली, 25 जुलाई। Free Trade Agreement : भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर ऐतिहासिक सहमति बन गई है। दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे अब व्यापारिक वस्तुओं पर टैरिफ या तो पूरी तरह खत्म हो जाएगा या फिर काफी कम कर दिया जाएगा।

क्या है FTA का सीधा मतलब?

अब भारत से UK जाने वाले उत्पादों पर टैक्स नहीं लगेगा, यानी ड्यूटी फ्री एक्सपोर्ट।

वहीं UK से भारत आने वाली वस्तुओं पर टैक्स या तो कम कर दिया जाएगा या खत्म।

आम उपभोक्ताओं को राहत: UK से आने वाले प्रीमियम उत्पादों– जैसे स्कॉच व्हिस्की, चमड़े के जूते, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, मरीन प्रोडक्ट्स और ज्वेलरी जो अब सस्ते दामों में उपलब्ध होंगे।

प्रीमियम ब्रांड्स को मिलेगा बड़ा बाजार

स्कॉच व्हिस्की, जो UK के स्कॉटलैंड में बनाई जाती है, भारत में एक प्रीमियम वाइन प्रोडक्ट के रूप में लोकप्रिय है। अभी तक भारत में इसके इम्पोर्ट पर 150% का भारी टैरिफ लगता था, लेकिन FTA के तहत, इम्पोर्ट टैरिफ को तत्काल प्रभाव से 75% कर दिया गया है। अगले 10 वर्षों में इसे घटाकर 40% तक लाने की योजना है। अनुमान है कि 30–50% तक कीमतें घट सकती हैं।

उदाहरण के तौर पर. अभी जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल (750ml) की कीमत भारत में ₹4,000–₹5,000 है। FTA के बाद यह घटकर ₹2,500–₹3,000 हो सकती है।

व्हिस्की मार्केट पर असर
2024 में भारत में व्हिस्की का कुल बाजार 30 अरब डॉलर का था।
इसमें स्कॉच की हिस्सेदारी केवल 2–3% थी।
अब यह बढ़कर 5–7% तक होने का अनुमान है।
ब्रांड्स जैसे डियाजियो (जॉनी वॉकर, तालिस्कर)
पर्नोड रिकार्ड (चिवास रीगल) को भारत में बड़ा मौका मिलेगा।
कौन-कौन सी चीजें होंगी सस्ती?
स्कॉच व्हिस्की
चमड़े के जूते और बैग
ब्रिटिश कपड़े और फैशन ब्रांड्स
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स
स्टील, मेटल और ज्वेलरी प्रोडक्ट्स
कौन-कौन सी चीजें महंगी हो सकती हैं?

कुछ ऑटोमोबाइल, बाइक, स्टील प्रोडक्ट्स और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी संभव है क्योंकि भारत में इनके प्रतिस्पर्धी उत्पाद पहले से मौजूद हैं।

भारत को मिलेगा सबसे बड़ा लाभ
भारत से UK को भेजे जाने वाले 99% प्रोडक्ट्स पर टैक्स खत्म हो जाएगा।
UK से आने वाली 90% वस्तुओं पर टैरिफ में कटौती होगी।
इससे भारत को एक्सपोर्ट में बढ़त और ब्रिटिश कंपनियों को भारत में बड़ा बाजार मिलेगा।
व्यापार बढ़ेगा कई गुना
वर्ष भारत-UK व्यापार
2022–23 $27–30 अरब डॉलर
2030 (FTA के बाद) $120 अरब डॉलर तक होने का अनुमान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button