
कोरबा। चैंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले आज वृहद पौध रोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य लोग बढ़चढकर उपस्थित रहे और अपने स्वजनों के नाम पौधरोपण किया। कार्यक्रम में शहर के समाज सेवी अलंकार नायडू ने अपने स्व पिता श्री एम शंकर राव नायडू के नाम बरगद का पौधा लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
बता दें कि गौमाता चौक, सीतामणी, कोरबा (बाउंड्रीबंद एक एकड़ क्षेत्र) में आजप्रातः 8:30 बजे से जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, कोरबा एवं नगर पालिक निगम, कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में 150 नीम के पौधों का रोपण कर एक सुंदर “नीम बाड़ा” निर्माण का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगो ने अपने स्वजन की स्मृति में अपने हाथों से एक नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस नेक कार्य में शहर के समाज सेवी अलंकार नायडू ने अपने पिता स्व श्री एम शंकर राव नायडू के स्मृति में एक पौधा लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।