Rain in Korba : सुरक्षा कारणों से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का सार्वजनिक आयोजन रद्द
ऑनलाइन की कोशिश , बारिश ने फेरा पानी

कोरबा, 11 जुलाई। Rain in Korba : कोरबा जिले में 12 से 18 जुलाई तक प्रस्तावित पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा के सार्वजनिक आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। आयोजक मंडल ने बताया कि यह निर्णय लगातार हो रही बारिश और संभावित भीड़ से उत्पन्न सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए लिया गया है। अब यह आयोजन सीमित संख्या में एक सभागृह में किया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा।
आयोजन स्थल कई बार बदला गया
शिव महापुराण कथा का आयोजन पहले खैरभावना कनबेरी में तय किया गया था, जिसे बाद में प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम (ट्रांसपोर्ट नगर) और फिर छुरी के बंद पड़े वंदना पावर प्लांट परिसर में स्थानांतरित किया गया। लेकिन सावन के महीने में लगातार हो रही वर्षा और सुरक्षा व्यवस्थाओं की चुनौती के कारण अंततः निर्णय लिया गया कि कथा जन-सामान्य के बीच नहीं, बल्कि सीमित रूप में आयोजित की जाएगी।
वर्षा और सुरक्षा बड़ी वजह
आयोजक मंडल के अनुसार, सावन में बारिश की तीव्रता और कथा स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं के बाधित होने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। साथ ही, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिससे भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण बड़ी चुनौती बन जाता है। गौरतलब है कि जयपुर में भी उनकी कथा को भारी बारिश और भीड़ के कारण तीसरे दिन रोकना पड़ा था। कोरबा में भी इसी तरह की स्थिति की आशंका थी।
आयोजन समिति और प्रशासन सक्रिय
श्री महाकाल भक्त मंडल और जिला प्रशासन ने मिलकर आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया था। कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी इन दोनों अधिकारियों ने छुरी में पंडाल, पार्किंग, हेलीपेड जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। लेकिन खराब मौसम और भीड़ नियंत्रण की जटिलता को देखते हुए आयोजन को नए स्वरूप में करने का फैसला लिया गया।
ऑनलाइन कथा की तैयारी
महाकाल भक्त मंडल के सचिव राजेंद्र तारक ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा को लेकर सहमति जताई है कि वे इसे किसी सभागृह में सीमित संख्या में भक्तों के बीच करेंगे, और इसका लाइव प्रसारण डिजिटल माध्यमों से किया जाएगा।
तारक ने कहा, “पंडित जी स्वयं बतायेंगे कि कोरबा में कथा किस स्वरूप में होगी। श्रद्धालु अपने-अपने स्थानों से कथा का श्रवण कर सकेंगे।” फिलहाल, विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा होने की संभावना है।
घटना का सारांश
विषय | विवरण |
---|---|
आयोजन | पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा |
तिथि | 12 से 18 जुलाई 2025 (स्थगित) |
स्थान | सार्वजनिक स्थल से सभागृह में परिवर्तन |
कारण | भारी वर्षा, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन |
नई योजना | सीमित दर्शकों के बीच कथा, लाइव प्रसारण |
घोषणा | विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी जल्द दी जाएगी |
कोरबा में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का सार्वजनिक आयोजन न हो पाने से श्रद्धालुओं को निराशा तो है, लेकिन ऑनलाइन माध्यम से कथा का श्रवण एक सुरक्षित और व्यवहारिक विकल्प के रूप में सामने आया है। प्रशासन और आयोजक मंडल की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देना एक सराहनीय निर्णय माना जा रहा है।