
न्यूज डेस्क।गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक फ्लैट में 24 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला. युवती एक मल्टीनेशनल कंपनी (एमएनसी) में कार्यरत थी और मूल रूप से दिल्ली के नजफगढ़ की रहने वाली थी. मृतका की पहचान जाग्रती खन्ना के तौर पर हुई है.
घटना का पता उस समय चला जब आसपास के लोगों को फ्लैट से तेज दुर्गंध आने लगी. इसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खोला तो युवती का शव पंखे से लटका मिला. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
24 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला
पुलिस का कहना है कि शव करीब तीन से चार दिन पुराना लग रहा है. पहली नजर में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि, युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
फिलहाल पुलिस मृतका के मोबाइल फोन को खंगाल रही है. साथ ही सोशल मीडिया स्टेटस और चैट्स की भी जांच की जा रही है ताकि कोई सुराग मिल सके. आश्चर्य की बात यह है कि इतने दिन तक न तो कंपनी की ओर से कोई संपर्क किया गया और न ही किसी को उसकी गैरमौजूदगी की चिंता हुई. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा.