Featuredदेशसामाजिक

RBI Bank Holiday in July 2025: अगले महीने कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

RBI Bank Holiday in July 2025: नई दिल्ली। आजकल बैंकों से जुड़े अधिकतर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। लेकिन, लोन से जुड़े काम, बड़ा कैश जमा करवाना और चेकबुक इश्यू करवाने जैसे कई काम के लिए बैंक जाना जरूरी होता है। ऐसे में आपको छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक ब्रांच जाना चाहिए। इससे आप असुविधा से बच जाएंगे। जुलाई महीने की बात करें, तो अलग-अलग जोन में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

RBI Bank Holiday in July 2025: जुलाई 2025 में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

3 जुलाई 2025: खर्ची पूजा के चलते इस दिन अगरतला जोन में बैंक बंद रहेंगे।
5 जुलाई 2025: गुरु हरगोविंग जी के जन्मदिन के चलते इस दिन जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहंगे।
6 जुलाई 2025: रविवार के चलते इस दिन बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
12 जुलाई 2025: दूसरे शनिवार के चलते इस दिन बैंकों का अवकाश रहेगा।
13 जुलाई 2025: रविवार के चलते इस दिन बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
14 जुलाई 2025: इस दिन बेह दीन्खलाम के चलते शिलॉन्ग जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
16 जुलाई 2025: हरेला त्योहार के चलते इस दिन देहरादून जोन में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई 2025: यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के चलते इस दिन शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
19 जुलाई 2025: केर पूजा के चलते इस दिन अगरतला जोन में बैंक बंद रहेंगे।
20 जुलाई 2025: रविवार के चलते इस दिन बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
26 जुलाई 2025: चौथे शनिवार के चलते इस दिन बैंक बंद रहेंगे।
27 जुलाई 2025: रविवार के चलते इस दिन बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
28 जुलाई 2025: द्रुक्पा त्से-जी के चलते इस दिन गंगटोक जोन में बैंक बंद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button