Featuredक्राइमछत्तीसगढ़

Illegal Sand Mining: अवैध रेत खनन के मामले में भाजपा पार्षद और चालक गिरफ्तार.. IG ने कहा दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई…

राजनांदगांव। शिवनाथ नदी के तट पर बसे ग्राम मोहड़ में अवैध रेत उत्खनन का विरोध करने पहुंचे दो ग्रामीणों पर रेत माफियाओं के गुर्गों द्वारा गोली चलाने की घटना के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते भाजपा पार्षद संजय रजक और हाईवा चालक को हिरासत में ले लिया है।

 

ग्रामीणों का बढ़ा दबाव तो निकाली पिस्तौल
पुलिस को घटनास्थल से कारतूस के खोखे भी मिले हैं। वहीं खून के धब्बे भी पुलिस ने ढूंढ निकाले हैं। एएसपी राहुल देव शर्मा ने पार्षद और चालक को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। इसके अलावा पुलिस फायरिंग की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

यह घटना बुधवार शाम की है। हाईवा में रेत उत्खनन कर सप्लाई के लिए माफिया डटे हुए थे। इस दौरान मोहड़ वार्ड के ग्रामीण विरोध करने के लिए उतर गए। ग्रामीणों के लामबंद के बढ़ते दबाव के बीच एक गुर्गे ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी। जिसमें एक व्यक्ति के कान के चीरते हुए गोली निकल गई। वहीं दूसरा बाल-बाल बच गया।

 

पुलिस ने फायरिंग की खबर के बाद पूरे गांव को छांवनी में बदल दिया। रेत निकालने वाले लडक़ों की पहचान पुलिस ने कर ली है। हालाकि पुलिस अब तक फायरिंग की घटना में शामिल अन्य आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। मामले को लेकर आला अफसर भी मातहत थानेदारों से नाराज हैं। यह भी चर्चा है कि भाजपा पार्षद संजय रजक की भूमिका को लेकर भी संगठन भी जानकारी ले रहा है। उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

ग्रामीणों ने पुलिस की भूमिका पर उठाये सवाल

मोहड़ में पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की रेत उत्खनन को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं करने पर भी सवाल-जवाब हुआ। ग्रामीण और पुलिस में काफी देर तक बहस भी चली। पुलिस ने दो युवकों को रात में थाना में लाने के लिए पुलिस वाहन में बिठाया। जिसका ग्रामीणों ने विरोध भी किया। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले को लेकर सरगर्मी से जांच कर रही है।

आईजी ने कहा दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

राजनांदगांव आईजी अभिषेक शांडिल्य ने घटना को लेकर मातहत पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा है कि घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। दोषियों की तलाश की जा रही है। मामला गंभीर है, इसलिए दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button