
Raipur City Crime: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फरार चिटफंड कंपनी सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड के डायरेक्टर शैलेष अमृत भोईर को न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से से गिरफ्तार किया है। आरोपी 2019 से फरार था।
Raipur City Crime: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, न्यू राजेंद्र नगर के अशोका मिलेनियम में स्थित सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड के डायरेक्टर बाला साहब भापकर, वंदना भापकर, शशांक भापकर, शैलेष अमृत भोईर और अन्य ने संतोष कुमार साहू समेत कई निवेशकों को आकर्षक स्कीमों का लालच देकर धोखाधड़ी की। कंपनी ने अधिक ब्याज और साढ़े छह साल में दोगुना मुनाफा देने का वादा कर लाखों रुपए जमा कराए और फिर डायरेक्टर व कर्मचारी फरार हो गए।
Raipur City Crime: 3 आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में बाला साहब भापकर, वंदना भापकर और शशांक भापकर को पहले ही गिरफ्तार किया था। शैलेष भोईर सहित अन्य डायरेक्टर घटना के बाद से फरार थे। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने तकनीकी विश्लेषण और अन्य माध्यमों से फरार आरोपियों का पता साजी कर रही थी।
Raipur City Crime: जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि, शैलेष भोईर पुणे में छिपा है। इसके बाद टीआई नरेश पटेल के नेतृत्व में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस की एक विशेष टीम पुणे रवाना हुई। टीम ने शैलेष अमृत भोईर को पुणे से गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।