
Dmf Scam : रायपुर। जिला खनिज निधि (DMF) घोटाले के मामले में छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने रायपुर की विशेष कोर्ट में 6,000 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू, पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी सहित 9 आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया।
डीएमएफ घोटाला: क्या है मामला?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के आधार पर EOW ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक षड्यंत्र) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि कोरबा जिले के डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड (DMF) के तहत टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं। टेंडर प्रक्रिया में निजी कंपनियों को अवैध लाभ पहुंचाया गया, जिसमें टेंडर राशि का 15 से 40% तक कमीशन के रूप में सरकारी अधिकारियों को दिया गया।